देहरादून, जुलाई 18 -- देहरादून। सेवानिवृत्त कर्मचारी नवोदय विद्यालय समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हरिद्वार के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से उनके डिफेंस कालोनी स्थित आवास में मुलाकात की। उन्होंने नवोदय विद्यालय के रिटायर कर्मचारियों को भी पेंशन दिलाने के लिए लोकसभा के मानसून सत्र में सवाल उठाने की मांग की है। समिति के संरक्षक डा. सतीश जोशी ने सांसद त्रिवेंद्र को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय के ऐसे शिक्षक और कर्मचारी जिनकी नियुक्त वर्ष 2004 से पहले नियुक्तियां हुई थी, उन्हें रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इससे उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ता है। जोशी ने बताया कि वहीं केंद्रीय विद्यालयों के रिटायर शिक्षक और कर्मचारियों को यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 2004 के बाद के नि...