देवरिया, अगस्त 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के मेहड़ा पुरवां स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 11 में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई है। वहीं प्रवेश के लिए आन लाइन एवं आफ लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य डॉ डी के त्रिवेदी ने देते हुए बताया कि विज्ञान वर्ग में रिक्तियां 10 एवं वाणिज्य वर्ग में रिक्तियां 32 हैं, जो घट बढ़ सकती है। वहीं कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा। छात्रों का जन्म 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए एवं छात्र वर्ष 2024-25 में जनपद देवरिया के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 उर्तीण किया हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...