अररिया, मई 14 -- अररिया, वरीय संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय के सात छात्र ऐसे हैं जिसने 10वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। इनमें मो अकमल को 97 प्रतिशत, गर्गी प्रियदर्शिनी को 94 प्रतिशत, साल्वी रानी को 93.2, परवीन राज 92.2 प्रतिशत, मो मुनाजिर हुसैन 91.6, हर्ष नंदन को 91.4 प्रतिशत, अशिफा को 90.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने बताया कि 10वीं कक्षा में 76 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। इसमें 73 ने सफलता पाई है। दो कंमार्टमेंटल व एक अब्सेंट रहा। प्राचार्य ने बताया कि 12वीं में 17 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें 15 सफल हुए। एक कंपार्टमेंटल व एक एब्सेंट रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...