अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 771 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा अलीगढ़। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न हो गई। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर हजारों परीक्षार्थी शामिल हुए, लेकिन कुल 771 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें खैर क्षेत्र के केंद्रों पर 135 और अकराबाद क्षेत्र में 10 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा सुबह से शुरू हुई और निर्धारित समय पर समाप्त हुई। परीक्षार्थी उत्साह के साथ परीक्षा देकर बाहर निकले। कई बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। बच्चों ने बताया कि प्रश्नपत्र आसान था और वे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा की कड़ी निगरानी की। बी...