शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों में सेवाएं दे रहे पूर्व छात्रों ने भाग लेकर आयोजन को यादगार बनाया। सन 2000 में डायट ददरौल के प्रांगण से प्रथम बैच के साथ शुरू हुए नवोदय विद्यालय ने छह माह बाद मूल भवन पूर्ण होने पर हथौड़ा बुजुर्ग में स्थायी रूप से कार्य करना शुरू किया था। वर्ष 2007 में यहां से पहला बैच पासआउट हुआ। अब तक 18 बैच के छात्र शिक्षा ग्रहण कर प्रशासन, शिक्षा, कृषि, तकनीकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम आजमगढ़ श्याम प्रताप सिंह और प्राचार्य सत्यपाल गंगवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ...