आजमगढ़, दिसम्बर 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए छह केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। परीक्षा में विभिन्न ब्लाकों के 2336 बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक और जिलास्तरीय अधिकारी तैनात किए जाएंगे। परीक्षा एक पाली में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत राय ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा 13 दिसंबर को जिले के छह केंद्रों पर कराई जाएंगी। परीक्षा सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थी सुबह दस बजे से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करेंगे। 11.15 बजे के बाद प्रवेश बंद हो जाएगा। प्रवेश परीक्षा में 23 ब्लॉकों से कुल 3736 बच्चे पंजीकृत हैं। प...