चंदौली, मई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की रविवार को गैर शैक्षणिक कर्मचारी भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराने वाले गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया। प्रयागराज के चार केंद्रों से एसटीएफ ने सरगना सहित 13 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में नौ प्रयागराज के रहने वाले हैं जबकि शेष चार चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर व मिर्जापुर के निवासी हैं। परीक्षा में नकल कराने के एवज में प्रति परीक्षार्थी दस-दस लाख रुपये में सौदा तय किया गया था। सभी आरोपियों को सोमवार को विधिक कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 18 मई को विभिन्न केंद्रों पर नवोदय विद्यालय समिति के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। एसटीएफ लखनऊ को सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली। एसटीएफ के ...