नैनीताल, फरवरी 22 -- गरमपानी। रामगढ़ ब्लॉक स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट की छात्राओं ने शनिवार को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय के निर्देशन में 82 छात्राओं और 6 अनुरक्षकों ने जेसी बोस परिसर भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग एवं जैव प्रौद्योगिकी संस्थान का दौरा किया। डॉ. अनीता सिंह के नेतृत्व में छात्राओं को प्रयोगशालाओं, कक्षाओं, पुस्तकालय, अनुसंधान केंद्रों और संस्थान की बुनियादी संरचना की जानकारी दी गई। इस शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्राओं को उच्च शिक्षण संस्थानों में होने वाले अनुसंधान एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी की बारीकियों को समझने का अवसर मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...