दुमका, अगस्त 15 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। दुमका जिले के हंसडीहा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 27 अगस्त हो गई है। विद्यालय के प्राचार्य कमल नयन पाण्डेय द्वारा बताया गया कि शिक्षण सत्र 2026 - 27 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि पहले 13 अगस्त थी। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए कक्षा 5 में अध्ययनरत सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी जवाहर नवोदय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...