सिमडेगा, फरवरी 2 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। नवोदय विदयालय में कक्षा नवम एवं ग्यारहवीं पार्श्व प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रशांत कुमार ने की। बैठक का उद्देश्य आगामी परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों और व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था ताकि परीक्षा निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन्न हो सके। बैठक में जेएनवीएसटी प्रभारी मनोज कुमार, पीजीटी ने परीक्षा से संबंधित सभी मुख्य बिंदुओं, नियमों और आवश्यक प्रक्रियाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने और उसे शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बताया गया कि परीक्षा के लिए कक्षा नवम में कुल 148 और कक्षा ग्यारहवीं मे...