मोतिहारी, जून 15 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। जवाहर नवोदय वद्यिालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्राचार्य सुष्मिता सिंह ने बताया कि आवेदन की प्रकिया 29 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त वद्यिालय में पढ़ने वाले बच्चों को उनके माता-पिता नवोदय वद्यिालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर नि:शुल्क रूप से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। शक्षिा विभाग द्वारा स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शक्षिकों को भी बच्चों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा गया है। इस परीक्षा में 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के वद्यिालयों से आनेवाले व 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के तहत आनेवाले वद्यिालयों के बच्चों का रिजल्ट होने पर नामांकन दिया जाता है। आवेदन नवोदय वद्यिालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरना है। 13 द...