हापुड़, नवम्बर 17 -- नवोदय युवा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को घर-घर पहुंचकर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को गणना फॉर्म भरने के लिए जागरूक किया। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को बीएलओ दो फॉर्म देंगे। दोनों पर फोटो लगानी होगी और स्वयं हस्ताक्षर करने होंगे। एक फॉर्म बीएलओ के पास रहेगा, दूसरा मतदाता के पास सुरक्षित रहेगा। राठी ने कहा कि मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और मतदाता क्रमांक सही-सही भरना आवश्यक है। निर्धारित तिथि के भीतर फॉर्म जमा करना अनिवार्य है। समिति ने मोहल्ला मंडी क्षेत्र, अशोक नगर और रामपुरा में लोगों को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया और बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह सैनी, नरेंद्र टोंक,...