खगडि़या, दिसम्बर 30 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि शहर के कुतुबपुर-बखरी रोड स्थित नवोदय मॉडल्ड स्कूल के पांचवें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल के स्थापना दिवस पर उदघाटन सदर विधायक बबलू कुमार मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष राज कुमार फोगला, डॉ एच प्रसाद, स्कूल के निदेशक एनके रंजन और सहायक निदेशक आरती माला प्रकाश ने फीता काटकर किये। वहीं सदर विधायक ने बच्चों को देश दुनिया में नाम रोशन करने के लिए शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। इधर स्कूली बच्चों द्वारा एक से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक अभिषेक कुमार, सुमित कुमार, आदित्य कुमार, अबुतलाह, आकिब अंजूम, निशा कुमारी, ट्विंकल कुमारी, नूतन कुमारी, कृति कुमारी, टीशा सिन्हा, रंगीला कुमारी, जूली, आर्यन झा आदि ने लगे रहे. तेजस्वी, वैभव, सत्यम, जीगर, सुशांत, मयंक ने किशन...