बगहा, अक्टूबर 4 -- बेतियाRs.। जवाहर नवोदय विद्यालय में स्काउट गाइड कैंप का समापन पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन पश्चिम चम्पारण में शुक्रवार को हुआ। पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड का तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के 18 स्कूल के स्काउट एवं गाइड के कुल 218 गाइड छात्राएं एवं 216 स्काउट छात्र ने पांच दिवसीय तृतीय सोपान टेस्टिंग कैंप में सफलता पूर्वक ट्रेनिंग किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिम चम्पारण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक हरकिशोर राय ने स्काउट एवं गाइड के प्रतिभागियों का काफी उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्य...