महाराजगंज, जून 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहा है। आवदेन 29 जुलाई तक होगा। आवेदन करने वाले बच्चों की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण व मेरिट में आने मेधावी बच्चों का दाखिला कक्षा छह में होगा, जहां वह कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। प्राचार्य राकेश कुमार राय ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब मेधावी बच्चों का प्रवेश कक्षा छह में होता है। मौजूदा समय में कक्षा पांच में पढ़ रहे बच्चे ही आवेदन करने के हकदार होते हैं। आवेदन के बाद लिखित परीक्षा होती है। लिखित परीक्षा में मेरिट में आने वाले बच्चों का दाखिला कक्षा छह में होता है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमें...