गाजीपुर, दिसम्बर 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को गाजीपुर के आठ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रवेश परीक्षा करायी गयी। नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रधानाचार्य सहित सचल दस्ते ने केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही छात्रों और उनके साथ आए अभिभावकों की भीड़ रही। नवोदय विद्यालय की 80 सीटों के लिए 4947 छात्र पंजीकृत थे, जबकि 3411 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर नवोदय विद्यालय से दो-दो ऑब्जर्बर के अलावा जिला प्रशासन से एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। तीन सचल दस्ते परीक्षा केंद्रों पर नजर रखे रहे थे। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 80 सीट पर प्रवेश के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करायी गयी...