जमुई, दिसम्बर 22 -- बरहट। निज संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट परिसर में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के पुराने छात्रों ने न सिर्फ अपनी यादें साझा की, बल्कि वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन कर उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित भी किया। विद्यालय की प्राचार्य रीता झा और पूर्ववर्ती छात्रों ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय का वातावरण 'नवोदय प्रार्थना' से गुंजायमान हो उठा। समारोह में मुख्य रूप से शिवम, शंभू, रंजीत, मिथुन, अनुराग, बिरजू, अमन सहित लगभग 50 पूर्व छात्र शामिल हुए। समस्त 'अल्मुनाई परिवार' ने एक सुर में विद्यालय के विकास में सहयोग का संकल्प लिया। मिलन समारोह से पूर्व विद्यालय के छात्रों के लिए विशेष 'कैरियर काउंसलिंग' सत्र का आयोजन किया गया था। शिव...