मधुबनी, अगस्त 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी में कक्षा 6 एवं 11 में रिक्त सीटों को भरने के उद्देश्य से प्राचार्य प्रमोद कुमार महतो के नेतृत्व में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विद्यालय प्रशासन विभिन्न स्तरों पर लोगों को जागरूक कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक योग्य छात्र-छात्राएं नवोदय से जुड़ सकें। प्राचार्य महतो ने बताया कि विद्यालय से जुड़े सदस्यों एवं अभिभावकों के माध्यम से भी नवोदय के बेहतर प्रबंधन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासनात्मक माहौल की जानकारी दी जा रही है। साथ ही छात्रों को कक्षा 6 और 11 में नामांकन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में केंद्र सरकार की विज्ञान ज्योति योजना का भी लाभ छात्राओं को मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी को व...