छपरा, नवम्बर 24 -- परसा/दरियापुर,एक संवाददाता।देवती स्थित पीएमश्री नवोदय विद्यालय छठे वर्ग होने वाले प्रवेश परीक्षा को लेकर तिथि समाप्ति तक 3608 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं।इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के एचएम डॉ.समरकेतु ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के निर्देश पर 27अगस्त को ही रजिस्ट्रेशन की तिथि क्लोज कर दी गई।हालांकि रजिस्ट्रेशन के दौरान बीच-बीच में रजिस्ट्रेशन के लिए दो बार तिथि भी बढ़ाई गई थी साथ ही डीईओ ने 9जुलाई को सभी बीईओ के साथ में बुलाई गई बैठक के दौरान सभी बीईओ को निर्देशित करते हुए प्रत्येक विद्यालयों से पांच-पांच फॉर्म निश्चित रूप से भरवाने का निर्देश एचएम को दिया था।तिथि समाप्त होने के बाद आए डाटा के आधार पर नवोदय विद्यालय समिति परीक्षा की तैयारी को लेकर लग गई है।प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा अगले महीने 13...