छपरा, जुलाई 30 -- परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। देवती स्थित नवोदय विद्यालय में वर्ष-2026-27 के शैक्षणिक सत्र में छठे वर्ग में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन अब 13 अगस्त तक लिया जाएगा। प्राचार्य डॉ.समरकेतु ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के निर्देश पर प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की रफ्तार कम व अन्य कारणों की वजह से नवोदय विद्यालय समिति ने तिथि को विस्तारित किया हैं।पूर्व निर्धारित आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 थी। तिथि विस्तारित होने के साथ 30 जुलाई शाम 3:40 तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं की संख्या 1820 हो गई। तिथि विस्तारित होने के बाद बीईओ ने अपने-अपने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों के एचएम को निर्देशित करते हुए प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को...