मिर्जापुर, अप्रैल 29 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद पीएम श्री जवाहर नवोदय पटेहरा में मून नाइट डिनर कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व क्षेत्रीय विधायक रमा शंकर सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने विद्यालय की महत्ता और मून नाइट डिनर के समरसता पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहाकि विद्यालय परिवार का यह कार्यक्रम सराहनी है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय को आठ बृहद सोलर लाइट जल्द ही लगवाने की घोषणा भी किया। कार्यक्रम में सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, गुरुदेव नगर के महाराज, विजय बहादुर पांडेय, रामबली सिंह, बेचन सिंह पटेल, उमाकांत मिश्र आदि रहे। कार्यक्रम के आयोजन में प्राचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी, राम सिंह, वेद प्रकाश मिश्र, बबिता दूबे आदि ने सहयोग किया।

हिंद...