कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा में प्रवेश के लिये जिले के विभिन्न स्कूलों में कक्षा पांच में पढ़ने वाले बच्चों के आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में आवेदन के बाद भी 865 परीक्षार्थी बच्चे परीक्षा देने नहीं आये। नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिये सभी ब्लॉकों में 10 केन्द्र बनाये गये थे। इसको लेकर सुबह से ही बच्चे अभिभावकों के साथ केन्द्र पर पहुंचे थे। यहां उनके अनुक्रमांक के आधार पर कक्षों में बैठाया गया। अकबरपुर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य भारत सिंह की अगुवाई में परीक्षा कराई गई। सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया । पूरे जनपद में 60 सीटों के लिये 2778 बच्चों ने आवेदन किये थे। इसके सापेक्ष 1913 बच्चे परीक्षा में शामिल हुये। 865 बच्चे गैर हाजिर रहे। पंजीक...