बाराबंकी, दिसम्बर 14 -- बाराबंकी। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। परीक्षा में 5508 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए जिले में 31 केंद्र बनाए गए थे। इनमें श्री लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज, दरियाबाद, पीपी इण्टर कालेज, रामसनेहीघाट, जीआईसी अहमदपुर,श्री पीडी जैन इण्टर कालेज, टिकैतनगर, जीआईसी सिरौलीगौसपुर, जनता इण्टर कालेज, बदोसराय, बाबू हरनाथ सिंह सिसौदिया विद्यापीठ, नरपति झरवा, निन्दूरा, जीआईसी निन्दूरा, जीजीआईसी फतेहपुर, नेशनल इण्टर कालेज, फतेहपुर, जीआईसी सूरतगंज, जागृति इण्टर कालेज, सूरतगंज, यूनियन इण्टर कालेज, रामनगर, बीपी शुक्ला इण्टर कालेज, त्रिलोकपुर, जीजीआई...