लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- लखीमपुर संवाददाता। मितौली तहसील स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए होने वाली चयन परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचा दी हैं। 13 दिसंबर को प्रस्तावित इस परीक्षा के लिए जिलेभर से आवेदन आए हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस वर्ष विद्यालय में कुल 80 सीटों पर नामांकन होना है, जबकि आवेदकों की संख्या पांच हजार से अधिक है। चयन परीक्षा प्रभारी युगल किशोर ने बताया कि इस बार कुल 5679 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों को सुगम व्यवस्था प्रदान करने के लिए जि...