छपरा, दिसम्बर 5 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी सात परीक्षा केंद्रों के सीएस, विद्यालयों के प्राचार्य व सभी बीईओ शामिल हुए। डीईओ ने निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने सीटिंग प्लानिंग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित सीट पर बैठाना अनिवार्य होगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने परीक्षा से संबंधित अबतक की तैयारी और व्यवस्थाओं की जानकारी डीईओ को दी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस...