लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब एक महीने पहले हुए हंगामे के बाद प्रिंसिपल सहित चार कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। रिक्त हुई प्रिंसिपल सहित इन चार सीटों पर अभी तक किसी की तैनाती नहीं हुई है। स्कूल की कमान बवाल के बाद से वाइस प्रिंसिपल आरके सिंह के पास है। कस्बा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 18 जुलाई को एक छात्र की पिटाई के बाद 21 जुलाई को कक्षा 9-12 तक के सीनियर छात्रों को खुद को हॉस्टल में कैद कर लिया था। छात्र प्रिंसिपल एसके सक्सेना व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमाल अहमद को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। तत्कालीन एसडीएम रेनू मिश्रा, तहसीलदार ज्योति वर्मा, सहायक आयुक्त सुमन कुमार, सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार के मनाने पर भी छात्र नहीं माने थे। आखिरकार पूरे दिन चले हंगामे के बाद शाम करीब 5 बजे हास्टल का दरवाजा तोड़कर ...