लखीमपुरखीरी, जुलाई 29 -- एक सप्ताह पहले जवाहर नवोदय विद्यालय में हुए बवाल के बाद छुट्टी पर भेजे गए हड़ताली छात्रों के वापस लौटने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया है। लेकिन स्कूल में एंट्री देने के पहले नवोदय विद्यालय प्रशासन उनसे शपथ पत्र की मांग कर रहा है। इस मांग पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। पहले दिन मात्र 10 छात्र ही स्कूल में एंट्री पाने में सफल हो पाएं। जवाहर नवोदय विद्यालय में 21 जुलाई को कक्षा 9 से 12 तक के करीब 160 छात्रों ने प्रिंसिपल एसके सक्सेना व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमाल अहमद के खिलाफ खुद को हॉस्टल में कैद कर लिया था। बच्चे गरीब 9 घंटे भूखे प्यासे हॉस्टल में कैद रहे थे। शाम करीब 5 बजे हॉस्टल का दरवाजा काट कर छात्रों को बाहर निकाला जा सका था। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल में 2 दिन का अवकाश घोषित करने के ...