मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नवोदय विद्यालय रांटी का परिसर बुधवार को उस वक्त गर्व और उत्साह से भर उठा जब विद्यालय के 2002 बैच के पूर्व छात्र और वर्तमान में वैशाली जिले में पदस्थापित डीएसपी प्रवीण कुमार अपने पुराने शिक्षण संस्थान पहुंचे। विद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार महतो ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि नवोदय से निकलने वाले विद्यार्थी आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं, और डीएसपी प्रवीण उनमें एक प्रेरणास्रोत हैं। समारोह के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों से संवाद करते हुए डीएसपी प्रवीण कुमार ने कहा कि, नवोदय में महज मैंने पढ़ाई नहीं की, बल्कि इस उत्कृष्ट शिक्षा एवं अनुशासन प्रणाली को महसूस भी किया है। यही अनुभव आज भी मेरी कार्यशैली और सोच को दिशा देता है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय में भ...