हरिद्वार, दिसम्बर 14 -- 'मेरा नगर, मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत नवोदय नगर क्षेत्र के लोगों ने खुद स्वच्छता का बीड़ा उठाया। नगर पालिका की अनदेखी के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सफाई अभियान शुरू किया। इस दौरान सड़क, नालियां और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई। वालंटियरों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ इस अभियान में भाग लिया। इस स्वच्छता अभियान में दिनेश पांडेय, रंजीत सिंह, केवल सिंह, बच्ची सिंह, आनंद नेगी, हिरदेश पांडे, धन सिंह, बृजमोहन, धीरज पांडे, चंद्रमणि राय, तेज सिंह, मुकेश रावत, महावीर रावत, कैलाश नाथ, शिव मोहन, गोविंद मेहता, महेश, लक्ष्मण सिंह, राकेश कुकरेती ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...