महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में नवोदय गणित ओलंपियाड का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नवोदय के पूर्व छात्र व एसपी सोमेन्द्र मीना रहे। क्लस्टर के 11 नवोदय विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें महराजगंज ने समग्र रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 के अनुराग वर्मा क्लस्टर टॉपर बने। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसपी सोमेन्द्र मीना ने कहा ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। नवोदय केवल शिक्षा का नहीं बल्कि संस्कार और संयोजन का केंद्र है। नवोदय में मिले मूल्य और आत्मबल ने ही आज मुझे जीवन में सफलता की द...