प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में सोमवार को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 'राइज 2.0-रेडिफाइनिंग इनोवेटिव स्ट्रैटेजीज इन एजुकेशन का शुभारंभ हुआ। इस पांच दिनी आवासीय प्रशिक्षण का उद्देश्य जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवीएस) के शिक्षकों को तकनीक-आधारित और नवाचारी शिक्षण विधियों में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप शिक्षा में नवीनता ला सकें। निदेशक प्रो. रमाशंकर वर्मा ने कहा कि यह पहल भारत की उस शिक्षा-दृष्टि को साकार करती है, जिसमें शिक्षक तकनीकी दक्षता के साथ मानवीय मूल्यों से जुड़कर शिक्षा को और प्रभावी बनाते हैं। पहले दिन प्रो. पीके श्रीवास्तव ने 'प्ले-बेस्ड लर्निंग (साइंटून) और 'लीडरशिप इन टीचिंग विषयों पर अनुभव साझा किए।...