पाकुड़, नवम्बर 16 -- महेशपुर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकूड़-1 में शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने तथा बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उसके बाद उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बारी-बारी से श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6,7,8 के छात्र-छात्राओं ने बारी-बारी से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रों के द्वारा बिरसा मुंडा की जीवनी पर लघु नाटिका का मंचन किया। जबकि छात्राओं ने हम आदिवासी थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी के ...