हापुड़, फरवरी 17 -- जिला बुलंदशहर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय बुकालाना के बच्चे दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन व अन्य स्थानों पर शैक्षिक भ्रमण के लिए गए थे। रविवार को दिल्ली से लौटते हुए बच्चों ने निजामपुर स्थित एक ढाबा पर भोजन किया था। इसके बाद कुछ बच्चों की तबियत खराब हो गई, जिन्हें पिलखुआ के सरस्वती मेडिकल में भर्ती कराया गया, जिनकी रात में तबीयत सहीं होने पर रीलिव कर दिया गया। ऐसे में अब सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग ने ढाबे से नमूने संग्रहित किए। बुलंदशहर जनपद के बुकलाना तहसील स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 126 छात्राओं को तीन बसों में शैक्षिक भ्रमण पर दिल्ली के राष्ट्रपति भवन समेत अन्य स्थानों पर घूमने के लिए ले जाया गया था। देर शाम दिल्ली से लौटते समय एक ढाबे पर छात्राओं को भोजन कराया गया। इसके बाद कुछ छात्राओं की हालत ...