आरा, दिसम्बर 28 -- -तीन दशक बाद मिले बिछड़े यारों ने भव्य पूर्व छात्र समागम कर इतिहास रच बांधा समां -रंगोली की छटा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों-स्मृतियों व प्रेरणा के संगम से काफी उत्साह जगदीशपुर, निज संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया का परिसर रविवार को अतीत की सुनहरी यादों और आत्मीय मिलन का गवाह बना। 1993 बैच के पूर्व छात्र -छात्राओं के समूह ने समागम कर समां बाधते हुए उत्साह से इतिहास रच दिया। शुभारंभ प्राचार्य पीसी राय, शिक्षकों और पूर्व छात्रों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सुबह से ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगोली बनाकर अतिथियों का स्वागत किया। एनसीसी कैडेट्स और स्काउट-गाइड के गॉर्ड ऑफ ऑनर के बीच पूर्व छात्रों का भव्य स्वागत हुआ। स्वागत गीत और गणेश वंदना के बाद उड़िया लोकनृत्य ने दर्शकों को मंत्रम...