बलरामपुर, दिसम्बर 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। शनिवार को जिले के 10 केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 का आयोजित किया गया। परीक्षा में 1475 छात्र शामिल हुए, 715 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्र पर शांतिपूर्ण नकल विहीन परीक्षा संपन्न हुई। जिलाधिकारी की निगरानी में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 जिले के ब्लाकों के 10 स्कूलों के बने केंद्र पर आयोजित हुई। नोडल अधिकारी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रिंसिपल गीता मिश्रा व विद्यालय की टीम ने सभी केंद्र पर नकल विहीन परीक्षा कराने में अहम भूमिका निर्वाहन किया। परीक्षा में 2190 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 715 परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 1475 छात्रों ने परीक्षा दी है। मोहनलाल रामलाल इंटर हरैया सतघरवा कॉलेज 245 उपस्थित रहे। 133 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। एमपीपी इंटर कॉलेज में 230 में से...