गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम। नवोदय विद्यालय कक्षा छठी में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) 2026 को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें सभी परीक्षा केंद्रों के प्रभारी व नवोदय विद्यालय के शिक्षक शामिल हुए। 13 दिसंबर को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा हुई। यह परीक्षा 12 केंद्रों पर होगी, इसमें 2931 प्रतिभागी परीक्षा देंगे l पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय फर्रुखनगर गुरुग्राम के प्राचार्य राधा कृष्ण पंवार की अध्यक्षता में बैठक हुई l जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि यह चयन परीक्षा 13 दिसंबर को सुबह 11:00 से आयोजित होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने की अपील की। विद्यार्थी 10:30 बजे से पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जा...