गढ़वा, दिसम्बर 13 -- भवनाथपुर। स्थानीय जमा दो हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन को लेकर शनिवार को परीक्षा संपन्न हुई। जहां खरौंधी और केतार के 201 परीक्षार्थी शामिल हुए। 38 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। भवनाथपुर में एकमात्र जमा दो हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां पर खरौंधी और केतार प्रखंड के 239 बच्चों को परीक्षा में शामिल होना था। कदाचारमुक्त परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुई। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षक दिलीप उपाध्याय, सुशील कुमार सहित अन्य परीक्षा ड्यूटी में तैनात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...