मिर्जापुर, मई 24 -- कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कोल्डड्रिंक्स में बियर व ठंडई में भांग मिलाकर पिला दिया। दुल्हन को नागवार गुजरने पर उसने मायके वालों को आपबीती सुनाई और थाने में तहरीर दी। थाने में चली घंटों पंचायत के बाद शादी टूट गई। वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई को कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से हुई थी। शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कोल्डड्रिंक्स में बियर व ठंडई में भांग मिलाकर पिला दिया। यह बात दुल्हन नागवार गुजरी। 22 मई को अपने मायके वालों को आपबीती सुनाई। यह बात सुनकर मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे लेकर अपने घर चले आए। वाराणसी के कपसेठी थाने में दुल्हन ...