हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। बिठौरिया नंबर-एक स्थित प्राचीन भूमिया मंदिर में चल रही शिव महापुराण ज्ञान कथा के नवें दिन व्यास बसंत बल्लभ त्रिपाठी ने भगवान शिव के 100 अवतारों और 12 ज्योतिर्लिंगों की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि श्रद्धा से शिव नाम का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पंडित उमेश चंद्र त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई। पांच सौ वर्ष पुराने हल्दू के वृक्ष तले बने इस मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति की ओर से 9 नवंबर को हवन और 10 नवंबर को पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष तेज सिंह धौनी, संयोजक प्रेम बल्लभ कांडपाल, कोषाध्यक्ष दिनेश सुयाल और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...