नोएडा, मई 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा एसटीएफ की टीम ने नवी मुंबई में सुपारी लेकर महिला की हत्या करने वाले दो शूटर को सूरजपुर से शनिवार को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नवी मुंबई पुलिस ने एसटीएफ की टीम से सहयोग मांगा था। इसके बाद दोनों ने संयुक्त कार्रवाई की। एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद निवासी सुखप्रीत सिंह और ममेरे भाई गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। नोएडा एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा के मुताबिक 18 मई को नवी मुंबई में किशोर सिंह की पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में एनआरआई सागरी थाने में शूटर सुखप्रीत सिंह और गुरुप्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। नवी मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि दोन...