मुंबई, मार्च 10 -- Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने आज (सोमवार, 10 मार्च को) विधानसभा में महायुति सरकार का पहला और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में पवार ने कहा कि 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के लिए जल्द ही राज्य में नई उद्योग नीति की घोषणा की जाएगी। इसके जरिए 50 लाख का रोजगार का सृजन हो सकेगा। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) का GDP 2030 में 240 अरब डॉलर से 300 अरब डॉलर तक बढ़ जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2047 तक यह बढ़कर 1.5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा।अजित पवार के बजट भाषण की 10 बड़ी बातें: अजित पवार ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि नवी मुंबई में 250 एकड़ में एक नई न्यू इनोवेशन सिटी की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने नव...