रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गांधी जयंती पर गांधी पार्क में अपेक्स बिल्डसिस लिमिटेड पंतनगर के 102 स्थायी मजदूरों और उनके परिवार की महिलाओं ने मजदूर सत्याग्रह किया। एरा श्रमिक संगठन के बैनर तले हुए इस आंदोलन में मजदूरों ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश लागू कराकर उन्हें सवेतन कार्यबहाली दिलाने की मांग उठाई। एरा श्रमिक संगठन के महामंत्री दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि जुलाई 2017 में कंपनी बंद कर 102 मजदूरों को बेरोजगार कर दिया गया था। लंबे संघर्ष और कानूनी लड़ाई के बाद एनसीएलटी की नीलामी प्रक्रिया में कारखाना जसमृत डिजाइनर प्राइवेट लिमिटेड को सभी श्रमिकों सहित हस्तांतरित हुआ। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों को बहाल करने के बजाय नई भर्ती कर कानून का उल्लंघन किया। श्रमिक संयुक्त मोर्चा के महासचिव चंद्रम...