कानपुर, नवम्बर 8 -- कस्बे के रेलवे परिसर में हाई मॉस्ट का तीसरा टॉवर लगते ही स्टेशन परिसर दूधिया रोशनी से नहा उठा। दो हाई मॉस्ट स्टेशन परिसर में पहले से रोशनी फैला रहे थे। इससे स्टेशन परिसर के काफी हिस्से में अंधेरा बना रहता था। नए हाई मॉस्ट पोल के लगने से अब पूरे स्टेशन परिसर में सफेद दूधिया रोशनी बिखर गई। झांसी मंडल रेल प्रबंधक ने बीती 8 अक्टूबर को पुखरायां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ पुलिस चौकी के पीछे काफी अंधेरा नजर आ रहा था। इसी दौरान उन्होंने रेलवे के बिजली विभाग को एक नवीन हाई मॉस्ट लगाए जाने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय रेलवे सलाहकार बोर्ड के पूर्व सदस्य शेख मोहम्मद ने बताया कि डीआरएम झांसी ने निरीक्षण के बाद सबसे पहले पुखरायां स्टेशन परिसर में स्थापित किए जाने वाले तीसरे हाई मॉस्ट को स्वीकृति प्रदा...