गाजीपुर, मई 18 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नवीन स्वास्थ्य केंद्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा है। इस केंद्र की दशा सुधारने के लिए क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार के साथ मुख्त चिकित्सा अधिकारी से मांग किया है। इस परिसर में महिला हास्पिटल है, जो महिला डॉक्टर की अभाव में गर्भवती महिलाओं को प्रसूति सुविधा नहीं मिल पा रही है। परिसर में पेयजल की व्यवस्था के लिए लगे हैंडपंप से दूषित पानी निकल रहा है, जिससे मरीज और कर्मचारी परेशान हैं। कर्मचारियों को पास-पड़ोस से पानी मांगना पड़ता है या घर से बोतल में पानी लाना पड़ता है। पिछले साल लाखों रुपये खर्च कर भवन का सौंदर्यीकरण किया गया, जबकि भवन के पीछे बना डॉक्टर आवास अत्यंत जर्जर है। शौचालय खराब हैं और बाउंड्री वॉल टूटी हुई है। टूटी बाउंड्री के कारण परिसर आवारा पशुओं का चरागाह ब...