चित्रकूट, नवम्बर 10 -- राजापुर, संवाददाता। कस्बे के मुख्य मार्ग में अवैध रूप से लग रही सब्जी मंडी को प्रशासन ने नवीन स्थल पर पहुंचा दिया है। अब नवीन सब्जी मंडी में ही सब्जियों की सभी दुकानें लगेंगी। इसके साथ ही मुख्य मार्ग से सब्जी मंडी हटने के बाद अब आवागमन में दिक्कतें दूर होंगी। अभी तक मुख्य मार्ग में सब्जी मंडी होने से जाम की समस्या बनी रहती थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। रविवार को एसडीएम फूलचंद यादव, प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कारोबारियों को समझाकर नवीन सब्जी मंडी में ही दुकान लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि मुख्य सड़क मार्ग सभी नागरिकों का साझा मार्ग है, इसे किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जाएगा। नवीन सब्जी मंडी में पानी, सफाई, रोशनी सहित अन्य व्यवस्था बेहतर कराई जा रही...