बोकारो, सितम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। नवीन सहकारी गृह निर्माण समिति की 41वीं आमसभा रविवार को समिति मुख्यालय सभा भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने की। सचिन कुशेश्वर मेहता ने समिति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंकेक्षित रिपोर्ट सदस्यों के बीच रखा गया। सदस्यों ने 2024-25 का बजट व वर्ष 2025- 26 के लिए अनुमानित बजट पर अपना स्वीकृति दी। सदस्य द्वारा दो सड़कों का पक्कीकरण, पेयजल, नाली की सफाई, बिजली व अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान आकर्षित किया। निदेशक मंडल का सदस्य राजेश्वर प्रसाद, रजनीश कुमार, आशा देवी, तनु दास, प्रीति शर्मा ने सदस्यों की बातों का जवाब दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...