मुजफ्फर नगर, मई 26 -- सोमवार को नवीन सब्जी मंडी परिसर में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मंडी जाने वाले रास्ते पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। इस दौरान व्यापारियों की मंडी अधिकारियों से नोकझोंक हुई। इतना ही नहीं व्यापारियों ने एसडीएम का घेराव कर अतिक्रमण हटाने का विरोध किया। हालांकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। उधर मंडी सचिव ने व्यापारियों को दुबारा से अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी। सब्जी मंडी में सड़क पर हुए अतिक्रमण से नगर व देहात के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। मंडी से सब्जी फल लेकर जाने वालों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा था। इसी जाम को लेकर मंडी परिसर के कुछ आढतियों ने प्रशासन को सड़क से हटाए जाने की शिकायत की थी। सोमवार को मंडी सचिव नीतिश मलिक ...