मेरठ, मई 22 -- मेरठ। दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित भूषण शर्मा का बुधवार को व्यापारियों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित भूषण शर्मा ने सब्जी मंडी में व्यापारियों-आढ़तियों के पास जाकर चुनाव में समर्थन देकर चुनाव में विजयी बनाने के लिए आभार जताया। साथ ही आश्वासन दिया कि सब्जी मंडी में व्यापारियों, किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। मंडी समिति सचिव से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...