मेरठ, मई 19 -- मेरठ। दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में व्यापारी एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव ने जोर पकड़ लिया। अध्यक्ष पद पर पदम कुमार सैनी और पंडित भूषण शर्मा के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा। चुनाव सब्जी मंडी परिसर में ही 20 मई को होगा। दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए चुनाव प्रचार के साथ ही व्यापारियों ने वोट मांगने के लिए जनसंपर्क तेज किया हुआ है। रविवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पदम कुमार सैनी ने सब्जी मंडी परिसर में वोट मांगे। एसोसिएशन सदस्यों से मिले और अपने चुनाव मुद्दे बताकर समर्थन मांगा। इस दौरान पदम कुमार सैनी ने व्यापारियों के बीच चुनावी मुद्दों को रखा। कहा कि उनकी मंडी में सफाई, ठंडे पानी की व्यवस्था, कूड़े के उठान और निस्तारण, जिन लाइसेंसियों को अभी तक दुकानें का आंवटन नहीं हुआ उन्हें दुकानें दिलाने, सब्...