गढ़वा, अक्टूबर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सीसीएमबीई डाल्टनगंज के तत्वावधान में सेंट पॉल्स एकेडमी में शिक्षकों के लिए नवीन एवं रचनात्मक शिक्षण विधियां विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का नेतृत्व सीसीएमबीई के निदेशक फादर संजय ने किया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में अर्जिता सिंह मौजूद थीं। उन्होंने शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा पद्धतियों से अवगत कराते हुए कक्षा में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी, रचनात्मक सोच और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए विभिन्न नवीन शिक्षण तकनीकों का परिचय दिया। उन्होंने शिक्षण, समूह कार्य, कहानी-कथन, खेल और प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के महत्व पर विशेष जोर दिया। फादर संजय ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं बल्कि विद्यार्थियों में सीखने की जिज्ञासा और जीवनोपयोगी कौशलों का विकास करना...